
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर प्रखंड के पाल्हे कला गांव निवासी 99 वर्षीय पूर्व सरपंच ध्रुवजटेश्वर चौबे का निधन इलाज के दौरान शनिवार को गढ़वा में हो गया। निधन की खबर फैलते ही गांव सहित आस-पास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई।
उनका अंतिम संस्कार रविवार को गांव के पास स्थित बांकी नदी तट के मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र हरीश चंद्र चौबे ने दी।
ध्रुवजटेश्वर चौबे अपने पीछे तीन पुत्र और पांच पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। शव गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए महिला-पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी।