पिछले ढाई दशकों से भवनाथपुर क्षेत्र की जनता की सपने को दो राजाओं ने बारी -बारी से कुचलने का काम किया है: पंकज

Location: Bhavnathpur

भवनाथपुर

भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता क्षेत्र के विकास के लिए परिवर्तन चाहती है। पिछले ढाई दसकों से इस क्षेत्र की जनता की सपने को दो राजाओं ने बारी -बारी कुचलना का काम किया है। आने वाले चुनाव में अगर जनता भारी बहुमत से हमे विजई बनाती है तो क्षेत्र का रोजगार ,शिक्षा और किसानों का तकदीर बदलने का कार्य करेंगे ।उक्त बाते समाजसेवी पंकज चौबे ने भवनाथपुर के होटल अनुराग में प्रेस वार्ता कर कही।

उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में ही नही पलानी प्रमंडल तक सेल सिटी से मशहूर टाउनशिप इन दो प्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण वीरान हो गया है। हजारों लोगों की रोजी-रोटी चली गई लेकिन इन दोनों जनप्रतिनिधियों ने एक बार भी पहल नहीं किया। सेल का तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस बंद हो गया मजदूरों की नौकरी चली गई। वहां काम करने वाले मजदूर आज विभिन्न प्रदेशों में पलायन के लिए मजबूर हैं लेकिन इस क्षेत्र के दो जन प्रतिनिधि बारी बारी से विधानसभा जाकर सिर्फ अपना तिजोरी भरने का काम किए हैं यही वजह है कि क्षेत्र की जनता अब बदलाव चाहती है। इस क्षेत्र में हर सीजन में लोग अपने घर परिवार को छोड़कर पड़ोसी राज्य बिहार ,यूपी में बनिहारी करने का काम करते हैं। भेड़ बकरी की तरह भरकर उन्हें विभिन्न राज्यों में ले जाया जाता है। दोनों जनप्रतिनिधि इस समस्या को विधानसभा में कभी नहीं रखा। यही वजह है कि भवनाथपुर की जनता 25 वर्ष में सिर्फ गली ,नाली सड़क तक सीमित है ।रोजगार कृषि ,शिक्षा के क्षेत्र में पहले जैसे थी वैसे ही बदहाली में आज भी है। यहां की जनता इस क्षेत्र में परिवर्तन लाकर विकास चाहती है। इस क्षेत्र की जनता की मांग पर उनकी सेवा करने के लिए क्षेत्र में उतर गया हूं। हम चाहते हैं कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से हो रहे पलायन खत्म हो, इस क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिले उसके लिए काम करेंगे। 25 वर्ष बाद भी कई ऐसे घर हैं जिनके घर में खाने के लिए लाले पड़ते है । लेकिन आज तक उनका ना तो राशन कार्ड है और ना ही उनके घर तक बिजली की सुविधा पहुंची है।आज भी भवनाथपुर की कई इलाका ऐसा है जो ढ़िबरी युग में जीने को मजबूर है। इस क्षेत्र की जनता ने साथ दिया तो उनके भरोसे पर काम करेंगे।भवनाथपुर में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है।यही वजह है कि हर साल सुखाड से किसान प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन उनका सुनने वाला और देखने वाला कोई नहीं है। लेकिन अब इस क्षेत्र की जनता के साथ किसी को छल करने नहीं दिया जाएगा। जनता ने इन दोनों ही जनप्रतिनिधियों के चाल को समझ गई है। और इस बार के चुनाव में उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। यहां के लोग भरोसा जताया तो पिछड़ा, अति पिछड़ा एससी एसटी को मुफ्त शिक्षा दिलाने के दिशा में काम करेंगे। महिलाओं को प्रतिमाह 1500 पेंशन दिलाने का काम किया जाएगा। सरकार या गैर सरकारी प्रावधान से उद्योग लगाकर 20000 लोगों को प्रत्क्षय रूप से भवनाथपुर में रोजगार देने के लिए पहल करेंगे, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिलाने का प्रयास,
भवनाथपुर में मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाना प्राथमिकता रहेगा। किसानों के खेत तक पानी पहुंचा कर पंजाब हरियाणा के तरह कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाएंगे ।प्रेस वार्ता में मुकेश गुप्ता, चंदन दुबे ,विनोद सिंह, बबलू सिंह, सचिता यादव, महफूज आलम, साकेत चौबे, सुशील चौबे, दूदून चौबे, उपेंद्र चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Pratham Kumar Choubey

Location: Bhavnathpur Pratham Kumar Choubey is reporter at आपकी खबर News from Bhavnathpur

–Advertise Here–

News You may have Missed

गोली कांड में पति की हत्या की सूचना पाकर श्री गढ़वा जा रही पत्नी सड़क दुर्घटना में हुई घायल

विधायक ने समीक्षा बैठक में उठाए अनियमितता के मुद्दे, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

विधायक ने समीक्षा बैठक में उठाए अनियमितता के मुद्दे, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर झामुमो का हमला: विकास कार्यों में बाधा डालकर संवेदकों से वसूली का आरोप

विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर झामुमो का हमला: विकास कार्यों में बाधा डालकर संवेदकों से वसूली का आरोप

गढ़वा में भ्रष्टाचार का जाल: भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी ने की सीबीआई जांच की मांग

गढ़वा में भ्रष्टाचार का जाल: भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी ने की सीबीआई जांच की मांग

ब्रेकिंग न्यूज़:दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से दहला श्री बंशीधर नगर, युवक की हत्या

ब्रेकिंग न्यूज़:दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से दहला श्री बंशीधर नगर, युवक की हत्या

बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, सवार बाल-बाल बचे

बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, सवार बाल-बाल बचे