Location: कांडी
कांडी प्रतिनिधि: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुरुआ में पाटीदारों के द्वारा अरहर की फसल तोड़ कर बर्बाद करने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला 4 दिसंबर का बताया जा रहा है। जिसको लेकर रामरक्षा चौबे पिता स्वर्गीय सिद्धनाथ चौबे के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। उक्त आवेदन के माध्यम से राम रक्षा चौबे ने बताया कि पाटीदारों के बीच आज के लगभग 65 वर्ष पहले जमीन बटवारा हुआ है। और उसे बंटवारे को नहीं माना जा रहा है।औ अपनी मनमानी ढंग को अपनाते हुए जय कुमार चौबे पिता स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण चौबे एवं जगनारायण चौबे पिता स्वर्गीय राम सुंदर चौबे के द्वारा लगभग 15 कट्ठा में लगे अरहर की फसल को तोड़ तोड़ कर नुकसान किया गया है। उन्होंने बताया कि एक एकड़ 40 डिसमिल जमीन पर हम खेती नहीं कर पा रहे थे जिसको लेकर माल गुजारी से विनोद कुमार चौबे पिता स्वर्गीय नागेश्वर चौबे को दिया हूं, और उन्हीं के द्वारा किए गए अरहर के फसल को नुकसान किया गया है और जयकुमार चौबे एवं जग नारायण चौबे के द्वारा कहा जाता है कि मशहूर के भी खेती को बर्बाद कर दूंगा। अरहर के फसल बर्बाद करने के दौरान विनोद चौबे की पुत्री ने मना किया तो उन लोग नहीं माने और वह डर से कुछ नहीं कहीं चुपचाप राहर तोड़ते हुए वीडियो बना ली है। इसके साथ-साथ राम रक्षा चौबे ने बताया कि इसी विवाद को लेकर बंटवारे के लिए सिविल कोर्ट में फाइल भी लगा दिया गया है। उन लोगों के द्वारा जमीन को लेकर हमें काफी परेशान किया जा रहा है। इधर विनोद कुमार चौबे ने बताया कि रामरक्षा चौबे से मालगुजारी पर जमीन लिए हैं और जयकुमार चौबे एवं नारायण चौबे के द्वारा हमारे द्वारा लगाए गए अरहर फसल को नुकसान किया गया है जिसको लेकर में शासन प्रशासन से आग्रह करता हूं कि मुझे उचित मुआवजा दिलाई जाए। वहीं इस संबंध में जयकुमार चौबे ने बताया कि हम पाटीदारों के बीच बटवारा सही नहीं है और इसका सिविल कोर्ट में कैसे भी चल रहा है इसके बाद भी इनके द्वारा जमीन जोत कोड़ किया जा रहा है। इधर इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम ने बताया कि आवेदन मिला है और जांच के लिए थाना के पदाधिकारी रौशन राम को दिया गया है। और स्थल पर गए भी थे। वहीं दोनों पार्टियों को सोमवार को थाना बुलाया गया है,और नियम संगत कार्रवाई किया जाएगा।
![]()












