
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू जिले के सतबरवा में घने कोहरे की वजह से 3 जनवरी 2025 को सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है. बस-ट्रक की सीधी टक्कर में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा पहुंचाया. दुर्घटना के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. यात्रियों का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े. देखा कि बस और ट्रक के ड्राइवर के अलावा कई यात्री भी फंसे हैं. ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से दुर्घटना हुई है. घटना सुबह करीब 6:30 से 6:45 बजे के बीच हुई. बस प्रतिदिन की तरह अपने निर्धारित समय पर मेदिनीनगर से रांची के लिए चली थी. विपरीत दिशा से ट्रक रांची की तरफ से मेदनीनगर की ओर आ रहा था।ग्रामीणों बताया कि शोर सुनने के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और बस एवं ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना घने कोहरे की वजह से हुई है. कोहरे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. मृतकों की संख्या 3 बताई जा रही है, लेकिन अधिकृत रूप से अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है।