
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू पुलिस सभी पलामू वासियों से अपील करती है कि रंगों का त्योहार होली प्रेम,
भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इसे शांति और उल्लास के साथ मनाएँ।सामाजिक सौहार्द बनाए रखें होली और जुम्मे की नमाज को आपसी भाईचारे और सामंजस्य से मनाएँ।परंपराओं का सम्मान करें – पारंपरिक लोक गीतों में अश्लीलता या फूहड़ शब्दों का प्रयोग न करें।किसी को ठेस न पहुँचाएँ किसी धर्म, समुदाय या व्यक्ति विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी,फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न करें।अफवाहों से बचें – बिना पुष्टि किए किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह पर ध्यान न दें।शांति बनाए रखें – विवादित स्थलों पर होलिका दहन न करें और शांति व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें।संवेदनशील मामलों की सूचना दें- किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।आपके मोबाईल पर आपत्तिजनक/भड़काउ पोस्ट/फोटो/वीडियो मिलता है तो उसे अन्य नम्बर / सोशल मिडिया पर शेयर करने के बजाय पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 7070452955 पर साँझा करें अथवा पलामू पुलिस के ट्विटर हैंडल @policepalamau एवं फेसबुक पेज Palamu pol (Palamu Police) पर भी सूचना साझा कर सकते है अथवा 112 डायल से सम्पर्क करें।आइए, मिलकर एक सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण होली मनाएँ !