Location: पलामू
मेदिनीनगर। पलामू विश्रामपुर थाना की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जल भेज दिया है। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी आलोक कुमार टूटी ने बताया कि
6 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक महोदय पलामू के निर्देश पर हर दिन कि भाति तोलरा लालगढ मार्ग पर वाईन शोप के पास एन्टीकाईम चेकिंग चलाया जा रहा था। समय करीब 10:40 बजे रात्रि को वाहन चेकिंग के द्वौरान तोलरा तरफ से आ रही एक उजला रंग का कार वाहन चेकिंग टिम को देखकर तुरंत मुडकर उसी दिशा में भागने की कोशिश करने लगे जिसे वाहन चेकिंग टिम के द्वारा दौडकर कार को रोका गया, उससे पहले ही पुलिस बल को देख कर ड्राइवर सिट के बगल में एवं पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये तथा ड्राइविंग सिट पर बैठे व्यक्ति को संदेह के आधार पर तलाशी लिया गया तो इनके कमर में खोसा हुआ हुआ एक लोडेड देशी पिस्टल मिला जिसे अनलोड करने पर मैजिन में 7.62 mm का जिंदा गोली बरामद किया, जिसे विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया। अवैध हथियार रखने के आरोप में अभियुक्त 1. गुंजन मिश्रा उम्र करीब 27 वर्ष पिता विनय मिश्रा पता ग्राम अमवा ओ०पी० नौगढ़ा थाना विश्रामपुर जिला पलामू 2. रोहित मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा उम्र करीब 30 वर्ष पे० नागेन्द्र मिश्रा पता ग्राम अमवा एवं 3. गुप्तेश्वर सिंह उर्फ गुप्ता सिंह उम्र करीब 50 वर्ष पे० स्व० राम सरीखा सिंह पता नौगढ़ा दोनों थाना विश्रामपुर जिला पलामू के विरूध्द में विश्रामपुर थाना काण्ड सं0 76/2025 दिनांक 07.12.2025 धारा-25 (1-B) a/26/35 आयुध अधि० 1959 के अंतर्गत काण्ड दर्ज किया गया। तथा मौके वरदाद से अभियुक्त गुंजन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अभियुक्तों के विरूध्द छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त 1. गुंजन मिश्रा उम्र करीब 28 वर्ष पिता विनय मिश्रा पता ग्राम अमवा ओ०पी० नौगढा थाना विश्रामपुर जिला पलामू का रहने वाला है।वही पकड़े गए आरोपों के पास से पुलिस ने1. एक लोडेड देशी पिस्टल एवं 7.62 mm तीन जिंदा गोली,2. दो सैमसंग कंपनी का टच स्कीन मोबाईल (1. काला रंग का 2. किम रंग का टच स्कीन मोबाईल ,3. एक सफेद रंग का कर्व कंपनी का चार पहिया वाहन JH01GA5301बरामद किया है।एन्टीकाईम वाहन चेकिंग में विश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे,नवगढ़ा ओपी प्रभारी अनिल यादव,एसआई शिवनाथ रंजन,एएसआई बिनोद राम,तुराम पुरती,श्रवण विश्वकर्मा,हवलदार अशोक कुमार साहु,पुलिस जवान संतोष पासवान,प्रवीन तिर्की शामिल थे।
![]()












