Location: Manjhiaon

उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत मझिआंव कार्यालय, खरसोता पंचायत भवन और बरडीहा प्रखंड के सुख नदी पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया।
तीनों शिविरों में कुल 1820 आवेदन मिले, जिनमें से 140 का निष्पादन, 46 आवेदन रिजेक्ट और शेष 1634 आवेदन लंबित बताए गए।
शिविरवार स्थिति
- नगर पंचायत मझिआंव: 285 आवेदन, 46 रिजेक्ट, 239 लंबित
- खरसोता पंचायत: 1018 आवेदन, 87 निष्पादित, 931 लंबित
- सुख नदी पंचायत: 517 आवेदन, 53 निष्पादित, 464 लंबित
ग्रामीणों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए और मौके पर बीडीओ सह सीओ कनक, राजेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, मुखिया रीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि विजय राम, जिपस धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना दुबे, पंचायत सचिव प्रशांत मिश्रा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे।
![]()











