धुरकी पुलिस ने फ्रॉड सीएसपी संचालक को किया गिरफ्तार, ग्राहक के आवेदन पर हुई कार्रवाई

Location: सगमा


सगमा: धुरकी पुलिस ने गुरुवार को एक फर्जी सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी युवक की पहचान निरंजन कुमार (उम्र 19 वर्ष), पिता जगनरायण साह, ग्राम सोनेहरा, थाना डंडई निवासी के रूप में हुई है। आरोपी रैपी पे, स्पाइस मनी और फिनो बैंक के नाम से सीएसपी चला रहा था। यह कार्रवाई ग्राहक सरस्वती देवी की शिकायत पर की गई।

पुलिस जांच के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यूट्यूब पर देखे गए वीडियो से फिंगरप्रिंट डिवाइस में धोखाधड़ी करने की तरकीब सीखी थी। वह एमसील, कैंडल और फेविकोल जैसे सामग्री से नकली अंगूठे के निशान तैयार कर ग्राहकों के खातों से अवैध तरीके से पैसे निकालता था।

आरोपी ने 25 मार्च को धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी गांव में तीन महिलाओं—फूलकुमारी देवी, सुफिया खातून और रेशमी देवी—को झांसा देकर उनका फिंगरप्रिंट डिवाइस में नकली तरीके से निशान लिया और आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी जुटाई। बाद में तीनों ग्राहकों के खातों से 7500, 9500 और 10000 रुपये की निकासी कर ली।

इसके बाद आरोपी ने 4 अप्रैल और 8 अप्रैल को भी इसी तरह से अन्य ग्राहकों से धोखाधड़ी की कोशिश की। लेकिन 8 अप्रैल को ग्रामीणों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बीए का छात्र है और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इस अपराध में शामिल हुआ। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि साइबर ठगी से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर दें।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Shreekant Choubey

    Location: Sagma Shreekant Choubey is reporter at आपकी खबर News from Sagma

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    अंबेडकर जयंती पर डीसी और एसडीएम ने दी श्रद्धांजलि, बताया युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

    अंबेडकर जयंती पर डीसी और एसडीएम ने दी श्रद्धांजलि, बताया युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

    धूमधाम से मनाया गया बाबा साहेब अंबेडकर का 135वां जन्मदिन

    धूमधाम से मनाया गया बाबा साहेब अंबेडकर का 135वां जन्मदिन

    वॉलीबॉल टूर्नामेंट में जंगीपुर ने मारी बाजी, मझिआंव को हराकर बना चैंपियन

    वॉलीबॉल टूर्नामेंट में जंगीपुर ने मारी बाजी, मझिआंव को हराकर बना चैंपियन

    बंशीधर नगर में धूमधाम से मनी डॉ. अंबेडकर जयंती, भाजपा ने किया ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर मंथन

    बंशीधर नगर में धूमधाम से मनी डॉ. अंबेडकर जयंती, भाजपा ने किया ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर मंथन

    अंबेडकर जयंती पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा– बाबा साहब का संविधान ही देश की असली पहचान

    अंबेडकर जयंती पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा– बाबा साहब का संविधान ही देश की असली पहचान

    अंबेडकर और गुरदास चटर्जी की जयंती पर भाकपा माले का ‘खबरदार मार्च’, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प

    अंबेडकर और गुरदास चटर्जी की जयंती पर भाकपा माले का ‘खबरदार मार्च’, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प
    error: Content is protected !!