बंशीधर नगर (गढ़वा): थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बीते दो-तीन दिनों से भटक रही एक 12-13 वर्षीय गूंगी लड़की को बुधवार रात महिला थाना लाया गया। थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों के अनुसार लड़की पिछले कुछ दिनों से राजा पहाड़ी मंदिर के आसपास और अलकर गांव में इधर-उधर घूम रही थी।
गूंगी होने के साथ-साथ उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है, जिस कारण वह अपना नाम, पता या किसी भी तरह की जानकारी नहीं दे पा रही है। फिलहाल लड़की को महिला थाना में सुरक्षित रखा गया है और उसके परिजनों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जब तक उसके स्वजन नहीं मिलते, तब तक बच्ची की देखभाल पुलिस की निगरानी में की जाएगी। परिजनों के आने पर उन्हें बच्ची सौंप दी जाएगी।