
Location: Bhavnathpur

भवनाथपुर
केतार थाना क्षेत्र के दासीपुर गांव में रविवार को एक पागल कुत्ते के हमले में आठ वर्षीय बालक सत्या कुमार, पिता सुनील ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को तत्काल भवनाथपुर सीएचसी पहुँचाया, जहां डॉ. शैलेन्द्र कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बालक के पिता सुनील ठाकुर ने बताया कि सत्या खलिहान में खेल रहा था, तभी गांव का ही एक पागल कुत्ता अचानक उस पर झपट पड़ा और काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा व पागल कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।