
Location: Meral
मेराल: अंजुमन शान-ए-वतन के सौजन्य से मंगलवार को तीसरटेटूका गांव के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में झामुमो के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओबेदुल्लाह हक अंसारी, प्रमुख दीपमाला कुमारी, गढ़वा जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष शरीफ अंसारी, शान-ए-वतन कमेटी के जिला अध्यक्ष अतहर अली अंसारी, और कन्या विवाह सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली ने संयुक्त रूप से फीता काटा। राष्ट्रगान के साथ खिलाड़ियों से परिचय लेकर टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।
टूर्नामेंट का प्रारंभिक मुकाबला:
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
पहला मैच: कल्याणपुर बनाम पेशका (कल्याणपुर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना)।
दूसरा मैच: नवादा बनाम झोतर।
विशिष्ट वक्ताओं का संदेश:
विकास कुमार माली: खेल के क्षेत्र में आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कन्या विवाह विकास सोसाइटी से हर संभव सहायता मिलेगी।
तनवीर आलम और दीपमाला कुमारी: खेल मानसिक, आर्थिक, और सामाजिक विकास में सहायक है।
उल्लेखनीय योगदान:
कार्यक्रम में जिला परिषद प्रतिनिधि करीब अंसारी, मुखिया पति हरेंद्र चौधरी, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन अंजुमन शान-ए-वतन के केंद्रीय अध्यक्ष तबीब आलम ने किया। इंपायरिंग की जिम्मेदारी इकरार अंसारी और अफजल अंसारी ने संभाली।
इस टूर्नामेंट ने न केवल स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच दिया बल्कि ग्रामीण खेल संस्कृति को भी बढ़ावा दिया।