Location: Manjhiaon
मझिआंव :प्रखंड कार्यालय सभागार में 18 जनवरी से चल रहे तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय सहजकर्ता दल के प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हो गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) श्रीमती कनक और प्रशिक्षण दल ने चयनित सदस्यों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बीडीओ ने बताया कि सहजकर्ता दल ग्राम सभाओं के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं का चयन करेगा। उन्होंने पंचायतों के लिए अलग-अलग थीम के चयन और प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को तय करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। सरकार ने योजनाओं के चयन को सुगम बनाने के लिए सहजकर्ता दल का गठन किया है।
इस मौके पर तलशबरिया पंचायत के मुखिया सह मास्टर ट्रेनर महताब आलम, अरुण कुमार पांडेय, प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज) कार्तिक कुमार सहित कई प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।