डोभा निर्माण में अनियमितता उजागर करने पहुंचे पत्रकारों से अभद्रता, मोबाइल छीनने का प्रयास

Location: सगमा


सगमा (गढ़वा):
सगमा प्रखंड के सोनडीहा दक्षिण गांव में डोभा निर्माण के दौरान अनियमितता का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की गई और मोबाइल छीनने की कोशिश हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, डोभा का निर्माण लाभुक अहमद अली के नाम पर किया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलित राशि ₹3,71,867 है। आरोप है कि मजदूरों की जगह रात के समय जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा था, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वायरल कर दिया।

वीडियो सामने आने के बाद पत्रकार श्याम बच्चन यादव और इदरीश अंसारी मौके पर पहुंचकर जब तस्वीरें लेने लगे, तो लाभुक के पुत्र अनीस अंसारी और कथित बिचौलिया संजय यादव (पिता जगदीश यादव) ने दोनों पत्रकारों के साथ मारपीट की और मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए धमकी दी कि “ज्यादा बोलोगे तो कुछ भी हो सकता है।”

घटना से पत्रकारों में भय का माहौल है। जानकारी के अनुसार, इस निर्माण कार्य का मेट अहमद अली की बहू है, जो अनीस अंसारी की पत्नी है।

सूचना पर बीपीओ कुमार अभय ने मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया जेसीबी मशीन चलने का स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला है, लेकिन वायरल वीडियो और फोटो के आधार पर जेसीबी से काम कराए जाने की संभावना है। इस पर विस्तृत जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया है कि इस योजना में अब तक ₹1,75,960 की निकासी की जा चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में अब तक मजदूरों से कोई कार्य नहीं कराया गया है और रात में जेसीबी से काम किया जाता है। जबकि गांव के मजदूर रोजगार के अभाव में बाहर पलायन को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने दोषी लाभुक और संबंधित लोगों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Shreekant Choubey

    Location: Sagma Shreekant Choubey is reporter at आपकी खबर News from Sagma

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    डोभा निर्माण में अनियमितता उजागर करने पहुंचे पत्रकारों से अभद्रता, मोबाइल छीनने का प्रयास

    डोभा निर्माण में अनियमितता उजागर करने पहुंचे पत्रकारों से अभद्रता, मोबाइल छीनने का प्रयास

    भवनाथपुर में युवक की संदेहास्पद मौत, हत्या की आशंका

    भवनाथपुर में युवक की संदेहास्पद मौत, हत्या की आशंका

    मझिआंव के रिशु कुमार ने बेंगलुरु में लहराया परचम, बने जूनियर सांख्यिकी अधिकारी

    मझिआंव के रिशु कुमार ने बेंगलुरु में लहराया परचम, बने जूनियर सांख्यिकी अधिकारी

    मझिआंव: एसडीओ के निर्देश पर अवैध बालू भंडारण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

    मझिआंव: एसडीओ के निर्देश पर अवैध बालू भंडारण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

    अतिक्रमण और धमकियों के कारण रास्ता मापी में हुई रुकावट, प्रशासन पर सवाल उठे

    अतिक्रमण और धमकियों के कारण रास्ता मापी में हुई रुकावट, प्रशासन पर सवाल उठे

    संघ लोक सेवा आयोग में गढ़वा की गौरव गाथा, बीएनटी संत मैरी स्कूल में छाया कुमारी का भव्य सम्मान

    संघ लोक सेवा आयोग में गढ़वा की गौरव गाथा, बीएनटी संत मैरी स्कूल में छाया कुमारी का भव्य सम्मान
    error: Content is protected !!