
Location: कांडी
कांडी: प्रखंड क्षेत्र के कैलान पंचायत में मुंकी मोड़ से मंगरदह तक बनने वाली सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। निर्माण कार्य में अनियमितताओं और ठेकेदार-इंजीनियर की मनमानी के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया और काम रोकने की चेतावनी दी।
अनियमितताओं का खुलासा, ग्रामीणों का विरोध
ग्रामीणों ने बताया कि जब सड़क के लिए मापी कर मिट्टी लेवलिंग की गई थी, तब पूरी लंबाई के हिसाब से काम किया गया, लेकिन सोलिंग बिछाने के समय लंबाई घटा दी गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जहां-तहां सोलिंग कम डाली जा रही है, जिससे सड़क कमजोर हो जाएगी। इसके अलावा, जेसीबी से सड़क किनारे की मिट्टी काटकर वापस बगल में डाल दी जा रही है, जिससे सड़क समतल नहीं बन रही और भविष्य में दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है।
ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़ी सड़क, घटिया निर्माण की पोल खुली
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को हाथ से उखाड़कर इसकी खराब गुणवत्ता का खुलासा किया। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और यह एक बड़ा घोटाला प्रतीत हो रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर ठेकेदार और इंजीनियर मनमानी करते रहे और सड़क की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ, तो काम को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा।
करोड़ों की लागत से बन रही सड़क पर भ्रष्टाचार का आरोप
ग्रामीणों के अनुसार, कैलान मुंकी मोड़ से मंगरदह तक करोड़ों की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है, लेकिन गुणवत्ता को नजरअंदाज किया जा रहा है। प्रदर्शन में शामिल मुखिया प्रतिनिधि राम प्रताप यादव, समाजसेवी राजमोहन यादव, अनिल कुमार यादव, आलोक यादव, भीम यादव, विशाल पटेल, जीतेंद्र यादव, सुनील यादव, उपेंद्र यादव, प्रसेनजीत यादव आदि ने कहा कि अगर विभाग ने जल्द जांच कर गुणवत्तापूर्ण सड़क नहीं बनाई, तो वे सड़क निर्माण को पूरी तरह से बंद करवा देंगे।
ग्रामीणों की मांग: उच्चस्तरीय जांच और ठेकेदार पर कार्रवाई हो
प्रदर्शनकारियों ने विभागीय अधिकारियों से मामले की जांच कर दोषी ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने साफ कहा कि अगर निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।