
Location: पलामू
मेदिनीनगर।नकली दवा के आपुर्तीकर्ता से साठगांठ कर पलामू जिला के गरीब मरीज़ों के हत्यारों का घोटाला में शामिल अनिल कुमार सिंह को अबिलंम्ब 302 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हो। उपायुक्त पलामू के माध्यम से झारखंड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पलामू जिला में करोड़ों का नकली दवा का सप्लाई लेने वाला घोटालेबाज सिवील सार्जन का पुरी सम्पती का जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवायी जाय व जब तक जांच चलेगी तब तक गिरफ्तार कर पद मुक्त किया जाय।(एमएमसीएच अस्पताल) मेदिनीनगर मे कुछ दिन पुर्व स्थानिय मंत्री के जांच के दौरान कई अनियमितता पकडी गई थी। एक दो दिन सुधार के बाद फिर से पुरानी स्थिति बन गया है।अस्पताल परिसर में दलालों का अड्डा बन गया है।आउटसोर्सिंग कम्पनी पुरी तरह मुह चिढ़ा रही है।आउटसोर्सिंग के बहाली में भी गरीब कर्मचारियों से सिवील सर्जन उगाही करवाया है। ये सरेआम चुनौती देता है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। मै मोटी रकम देकर सीएस बना हु।कई चिकित्सक अपना निजी अस्पताल चला रहे हैं कई बिभाग मे डाक्टर नदारत रहते है उनका भी पालनहार यही सीएस है। हम लोग मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैं कि ये सीएस आपकी सरकार को पुरी तरह से बदनाम कर रहा है।अबिलंम्ब नकली दवा के सप्लाई मे शामिल सिविल सर्जनअनिल सिह पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हो ताकि पलामू के गरीब जनता को सुलभ चिकित्सा मिल सके। उपायुक्त पलामू के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वाले मे सतीश कुमार,बालकिशुन उरांव,दाऊद केरकेट्टा,धर्मेंद्र चन्द्रवंशी,राजु प्रजापति,सलोनी टोपनो,झारखण्ड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी शामिल थे। सरकार अबिलंम्ब कार्रवाई नहीं करती है तो हम सीबीआई जांच के लिये उच्च न्यायालय के शरणं मे जाएंगे। मोर्चा अपनी मांग के प्रति माननीय राज्यपाल ईडी कार्यालय व सीबीआई को भी भेज रहे हैं।