
Location: पलामू
हिरासत में तीन लड़के, आर्केस्ट्रा ग्रुप में कर रही थीं काम
मेदिनीनगर।पलामू छत्तीसगढ़ और पलामू पुलिस की कार्रवाई में चार लड़कियों को बरामद किया गया है. जबकि मौके से तीन लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है. बरामद लड़कियां छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं. बरामद की गयीं चार में से तीन लड़कियां नाबालिग हैं और सभी पलामू के एक आर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़ी हुई हैं।दरअसल, छत्तीसगढ़ में एक नाबालिग लड़की की मां ने बेटी के अपहरण होने के मामले में एफआईआर दर्ज करवायी थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ की पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी. छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि नाबालिग लड़की पलामू के मेदिनीनगर में है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने पलामू पुलिस के साथ मिलकर मेदिनीनगर में छापेमारी की. इसी छापेमारी में मौके से अपहृत लड़की के अलावा तीन दूसरी लड़कियों को भी बरामद किया गया।इसके अलावा मौके से तीन लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है. बरामद लड़कियां और हिरासत में लिए गए सभी लड़के पलामू के नावाजयपुर से संचालित एक आर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़े हुए हैं. दो लड़के पलामू के नावाजयपुर जबकि एक लड़का गढ़वा के डंडा का रहने वाला है।ये सभी रांची में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद मेदिनीनगर के एक घर में रुके थे. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस और टाउन पुलिस ने सभी को बरामद कर लिया है और पूरे मामले में आगे की छानबीन की जा रही है।तीनों लड़कों को पकड़ने में छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ टिओपी 2 प्रभारी अनिल सिंह,प्रमोद कुमार,राजेश चंद्रवंशी और मिथलेश कुमार शामिल थे।