चैत्र नवरात्रि की भक्ति में डूबा शहर,विधायक अनंत ने किया मां गायत्री के स्वरूपों का अनावरण, बोले – धर्म से मिलता है सही मार्ग

Location: Shree banshidhar nagar

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रविवार को कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय महाअनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। मंदिरों में गूंजते मंत्रों और जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय हो गया। शहर के जंगीपुर पेट्रोल पंप स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में विधि-विधान से नवरात्र अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। “या देवी सर्वभूतेषु” मंत्रोच्चार के बीच मां शक्ति का आह्वान कर श्रद्धालुओं ने देवी दुर्गा की आराधना की। इसके बाद कलश स्थापना कर विधिवत नवरात्र अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। सुबह 7 बजे से श्रद्धालु माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना में लीन रहे। इस दौरान वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन व मंगल आरती का आयोजन किया गया। भक्तों ने हवन में आहुति डालकर घर-परिवार की सुख-समृद्धि एवं देश में शांति की कामना की।

मां शैलपुत्री की आराधना से नवरात्र की शुरुआत

प्रथम दिन भक्तों ने मां शैलपुत्री की उपासना की। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की और देवी को फल-फूल, नारियल व चुनरी अर्पित की। नवरात्रि के पहले दिन से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नजर आईं, जहां लोग माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़े।

मां शक्ति का हाथी पर आगमन और प्रस्थान शुभ संकेत

गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत चौबे ने बताया कि इस बार मां शक्ति हाथी पर सवार होकर आ रही हैं और विदाई भी हाथी पर होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह शुभ संकेत है और इससे वर्षभर सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही, इस नवरात्र में अमृत महासंयोग बन रहा है, जिससे कई राशियों को विशेष लाभ मिलेगा।

दूसरे दिन होगी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

नवरात्रि के दूसरे दिन भक्त माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना करेंगे। देवी अपने दाएं हाथ में जप माला और बाएं हाथ में कमंडल धारण करती हैं। इनकी उपासना से तप, त्याग, संयम, सदाचार और आत्मबल की वृद्धि होती है।

विधायक ने गायत्री माता के 24 स्वरूपों की तस्वीरों का अनावरण

शांतिकुंज, हरिद्वार से आई मां गायत्री के 24 स्वरूपों और सप्त ऋषियों की तस्वीरों का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर विधायक अनंत प्रताप देव, नगर पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष लता देवी एवं मिलेनियम पब्लिक स्कूल के निर्देशक मुमताज राही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इनका अनावरण किया।

मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि गायत्री माता शक्ति, ज्ञान और सच्ची साधना का प्रतीक हैं। इनके 24 स्वरूप जीवन के अलग-अलग पहलुओं का मार्गदर्शन करते हैं। इस अनावरण के माध्यम से समाज में आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का यह प्रयास सराहनीय है। धर्म और संस्कृति से जुड़कर ही हम सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का कार्य करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन नगर के विकास और सौहार्दपूर्ण माहौल को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर जोखू प्रसाद,अनिल लाल अग्रवाल,ललसू राम,रामप्रसाद कमलापुरी, ज्योतिम अखौरी प्रसाद,अमर जायसवाल,सुरेश विश्वकर्मा,जोखू गुप्ता, डॉ सतीश यादव,शुभम जायसवाल,मीना देवी, लालो देवी,अनीता देवी,सृष्टि कुमारी,अलवाश देवी,रवि सोनी,अब्दुल मोतल्लिब सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Dinesh Pandey

    Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    रामनवमी को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी और फ्लैग मार्च जारीथाना प्रभारी उपेंद्र कुमार बोले— “माहौल बिगाड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा”

    रामनवमी को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी और फ्लैग मार्च जारीथाना प्रभारी उपेंद्र कुमार बोले— “माहौल बिगाड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा”

    डीसी-एसपी ने फ्लैग मार्च कर दिया शांति का संदेश, रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट

    डीसी-एसपी ने फ्लैग मार्च कर दिया शांति का संदेश, रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट

    सगमा में ‘गरिमा केंद्र’ का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा सुरक्षा और न्याय का सहाराडायन प्रथा, घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के खिलाफ होगा सशक्तिकरण

    सगमा में ‘गरिमा केंद्र’ का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा सुरक्षा और न्याय का सहाराडायन प्रथा, घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के खिलाफ होगा सशक्तिकरण

    मझिआंव में दिव्यांग महिला के होटल में लगी आग, 30 हजार का सामान जलकर राख मुआवजे की मांग को लेकर पीड़िता ने पुलिस-प्रशासन से लगाई गुहार

    मझिआंव में दिव्यांग महिला के होटल में लगी आग, 30 हजार का सामान जलकर राख मुआवजे की मांग को लेकर पीड़िता ने पुलिस-प्रशासन से लगाई गुहार

    67वें सप्ताह भी अग्रवाल परिवार का सेवा संकल्प कायम, खिचड़ी वितरण से सैकड़ों हुए लाभान्वित

    67वें सप्ताह भी अग्रवाल परिवार का सेवा संकल्प कायम, खिचड़ी वितरण से सैकड़ों हुए लाभान्वित

    रामनवमी को लेकर मेराल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

    रामनवमी को लेकर मेराल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
    error: Content is protected !!