Location: Garhwa
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि चाईबासा में थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाए जाने की घटना अत्यंत गंभीर है। इस घटना से बच्चों का जीवन अंधकारमय हो गया है, लेकिन झामुमो सरकार इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेगी।
रितेश चौबे ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर भाजपा 3 नवंबर (सोमवार) को सुबह 11 बजे गढ़वा सदर अस्पताल परिसर में हेमंत सरकार के खिलाफ महाधरना देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी अब तक के सबसे कमजोर स्वास्थ्य मंत्री साबित हुए हैं। पूरे झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे गरीब मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से डरने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि चाईबासा में जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने के विरोध में आवाज उठाई, तो प्रशासन ने आंदोलन को दबाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इससे स्पष्ट है कि झामुमो सरकार जनता की सही आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
रितेश चौबे ने कहा कि जब तक पीड़ित बच्चों को न्याय नहीं मिलता, भाजपा कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहेंगे।
![]()












