
Location: Manjhiaon
मझिआंव: थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 स्थित लोहारपुरवा गांव में घरेलू विवाद के चलते 65 वर्षीय शंभू पटवा ने कीटनाशक खा लिया। परिजनों ने उन्हें तुरंत रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मझिआंव थाना के सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार मुंडा ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शनिवार को स्थानीय कोयल नदी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
घरेलू विवाद बना आत्महत्या की वजह
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शंभू पटवा का एकलौता पुत्र चंदन पटवा रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्य में मजदूरी कर रहा था। करीब एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी घर लौटी थी, इसी दौरान घरेलू विवाद हुआ, जिससे आहत होकर शंभू पटवा ने जहर खा लिया। चंदन पटवा अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका, क्योंकि वह दूर होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाया।
घटना की जानकारी मिलने पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी सहित अन्य लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।