
Location: Ramana
रमना। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक गुलरही बांध के समीप आयोजित की गई। बैठक में अभियान की सफलता के लिए रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान बीस सूत्री उपाध्यक्ष मंसुर अंसारी ने बताया कि 10 फरवरी को गुलरही बांध के समीप सदस्यता अभियान को युद्धस्तर पर चलाने के लिए विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
सदस्यता अभियान बैठक में झामुमो केंद्रीय कार्य समिति सदस्य मो. ताहिर अंसारी और जिला अध्यक्ष तनवीर आलम की उपस्थिति भी रहेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से नागेंद्र सिंह, लाला सिंह, रामचंद्र राम, सुभान अंसारी, मो. कलामुद्दीन अंसारी, विश्वेश्वर मेहता, नुरुद्दीन अंसारी, उमेश उरांव, कुलदीप पासवान, शोभन पासवान और हकीमुद्दीन अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।