गढ़वा जिले में चैती छठ का भक्ति और उल्लास से भरा आयोजन, सतबहिनी झरना तीर्थ में डीसी और विधायक ने दिए अर्घ्य

Location: गढ़वा जिला


गढ़वा/बंशीधर नगर/मझिआंव/कांडी:
लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूरे गढ़वा जिले में श्रद्धा, उल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। प्रखंडों से लेकर अनुमंडल मुख्यालय और प्रसिद्ध तीर्थस्थलों तक भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। गुरुवार की संध्या व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण कर पूजा-अनुष्ठान किया।

सगमा में पारंपरिक गीतों संग सजी छठ घाट:
सगमा प्रखंड क्षेत्र के बीरबल, बैलिया, सोनडीहा, पुतूर, सारदा, घघरी, दुसैया, झुनाका, मकरी व चैनपुर गांवों में व्रतधारियों ने परंपरागत छठ गीत गाते हुए, ढोल-नगाड़े की थाप पर घाटों तक शोभायात्रा निकाली। व्रतियों ने थालों में ठेकुआ, मौसमी फल, नारियल और ईख से सजे पूजा सामग्री के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

मझिआंव और बरडीहा में छठ और रामनवमी की रही धूम:
मझिआंव और बरडीहा क्षेत्र में छठ महापर्व के साथ-साथ रामनवमी की भी धूम रही। पूरे शहर को महावीर झंडा व पताकाओं से सजाया गया था। छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया और पूरे इलाके में छठ गीतों की गूंज सुनाई दी। कहीं रामायण पाठ, तो कहीं महाभारत व धार्मिक नाटक प्रस्तुत किए गए।

बंशीधर नगर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़:
अनुमंडल मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट पर गढ़वा, डालटनगंज, मझिआंव, मेराल, धुरकी समेत आसपास के जिलों व राज्यों से भारी संख्या में व्रती पहुंचे। वासंतिक नवरात्र और छठ के चलते पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा। पिछले पांच दशकों से व्रतियों की सेवा में जुटे प्रभात क्लब ने व्यवस्था की कमान संभाली।

कांडी के सतबहिनी तीर्थ में डीसी और विधायक ने दिया अर्घ्य:
कांडी प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में सैकड़ों व्रतियों ने सामूहिक अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह और उपायुक्त शेखर जमुआर ने भी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। कांडी के टेम्पल इन वाटर सूर्य मंदिर में भी भव्य सजावट और भीड़ देखने को मिली। सतबहिनी तीर्थ में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात रहे।

छठ स्थल के विकास को लेकर हुई चर्चा:
मौके पर विधायक व उपायुक्त ने सतबहिनी झरना तीर्थ, मेला मैदान और नौ मंदिरों का अवलोकन किया। विधायक ने विधानसभा में इस स्थल के सर्वांगीण विकास की मांग भी उठाई थी, जिस पर डीसी ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।


150 total views , 1 views today

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Reactions about this news

    News You may have Missed

    रेडक्रॉस का भव्य रक्तदान शिविर, 30 यूनिट रक्त संग्रह कर पेश की मानवता की मिसाल

    रेडक्रॉस का भव्य रक्तदान शिविर, 30 यूनिट रक्त संग्रह कर पेश की मानवता की मिसाल

    शहीद हवलदार महिमानंद शुक्ला की स्मृति में सीआरपीएफ ने किया स्मृति पटीका का अनावरण

    शहीद हवलदार महिमानंद शुक्ला की स्मृति में सीआरपीएफ ने किया स्मृति पटीका का अनावरण

    झामुमो नेताओं ने शोकसंतप्त परिवार को बंधाया ढांढस, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

    झामुमो नेताओं ने शोकसंतप्त परिवार को बंधाया ढांढस, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

    युवा व्यवसायी मार्तंड प्रताप सिंह बने सफलता की मिसाल, दो राज्यों में फैला कारोबार

    युवा व्यवसायी मार्तंड प्रताप सिंह बने सफलता की मिसाल, दो राज्यों में फैला कारोबार
    Join our WhatsApp group
    error: Content is protected !!