Location: Meral
थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
मेराल। थाना में इन्स्पेक्टर जितेन्द्र कुमार आजाद की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार सरकारी लाइसेंस प्राप्त अखाड़े ताजिया पूर्व के रास्ते से ही मुहर्रम का जुलूस निकालें। उन्होंने सभी को आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ मिलकर मुहर्रम पर्व को मनाने की सुझाव दिया।इसमें ओखरगाडा़ पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र गुप्ता ने दलेली गांव में जहां मिलनी होता है उक्त रास्ते में नामकरण यादव के घर के पास संवेदक द्वारा कलभर्ट को कबाड़ कर रख दिया है।उसे तत्काल हटवाने की आवश्यकता है। जिससे तजेयादार को परेशानी नहीं हो। इसी तरह भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय प्रसाद कुशवाहा ने पंचफेडी़ मोड़ मुख्य सड़क पर दुकान लगाने से अतिक्रमण होने पर आवागमन को देखते हुए मुख्य मार्ग से दुकान बाजार हटाने की मांग किया। इसी तरह मोहम्मद इलियास अंसारी ने विकताम गांव में मोड़ पर दुकान पर सड़क पर मिट्टी गिराने से होने वाले परेशानी से निजात के लिए मिट्टी हटवाने की मांग किया। वहीं झामुमो जिला युवा सचिव अतहर अली अंसारी ने मेराल में इदगाह सड़क में निचे झुके हुए बिजली तार को दुरुस्त कराने की मांग किया। इस अवसर पर एस आई अरविंद साव, निरंजन पाण्डेय, एएसआई उपेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, अंचल निरीक्षक विंदेश्वरी पासवान, मुरारी मिश्रा, सुनील कुमार,मुखिया अजीज अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, रविन्द्र गुप्ता,उप मुखिया मोहम्मद नसीम,उदय कुमार कुशवाहा, मनोज जायसवाल, अजय प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद जहूर रंगसाज, मुबारक अंसारी, सुंदरेश्वर चौधरी,मानिक यादव, मोहम्मद खालिद, खुर्शीद आलम, मोहम्मद मिन्हाज, मनोज यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बहन बेटी मई कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का फॉर्म अफवाह
सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री बहन बेटी मई कुई स्वालंबन प्रोत्साहन योजना की फर्जी फार्म से पंचायत के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। इस संबंध में वीडियो जागो महतो ने बताया कि सरकार की महत्वकांछी योजना मुख्यमंत्री बहन बेटी मई कुई स्वालंबन प्रोत्साहन योजना का विभाग द्वारा उक्त योजना हेतु कोई भी आवेदन फॉर्म अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है केवल मात्र विभागीय संकल्प नोटिफिकेशन ही प्राप्त हुआ है और ना ही सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के द्वारा किसी प्रकार के फॉर्म का वितरण अथवा प्रचार किया गया है।
भविष्य में विभाग से सूचना अथवा फार्म प्राप्त होने पर उक्त योजना में संबंधित फार्म का वितरण निशुल्क किया जाएगा। और उसके बाद ही सभी पंचायत के पंचायत भवन में उक्त योजना का फॉर्म भरा जाएगा। उन्होंने सभी प्रज्ञा केंद्र व जनप्रतिनिधि को फर्जी फॉर्म नही भरने का निर्देश दिया है। तथा उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा फर्जी फॉर्म भरने की सूचना प्राप्त होती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।