खबर मझिआंव से

Location: Manjhiaon

1. महाशिवरात्रि पर बरडीहा शिव मंदिर आकर्षक रूप से सजा, धार्मिक आयोजनों की धूम

मझिआंव। महाशिवरात्रि के अवसर पर मझिआंव और बरडीहा प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजनों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खजूरी शिव मंदिर, चंद्री शिव मंदिर, बुढ़ी खाड़ पहाड़ स्थित शिव मंदिर, बरडीहा के श्रगारी टोला स्थित शिव मंदिर, और सेमरी पहाड़ की तराई में मारे गुरु मंदिर सहित कई स्थानों पर भव्य मेले, भजन-कीर्तन, प्रवचन एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।

बरडीहा शिव मंदिर के संचालक उमेश प्रजापति ने बताया कि मंदिर को एक सप्ताह पूर्व से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। युवाओं और नाटक मंडली द्वारा धार्मिक नाटकों का मंचन किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महाशिवरात्रि की रात बिरहा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।


2. गहीड़ी में निकली 151 कलश यात्रा, नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कल

मझिआंव। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 स्थित गहीड़ी में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और रुद्राभिषेक के लिए मंगलवार को 151 कलश यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व राधा-कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास ने किया।

कलश यात्रा गाजे-बाजे और महावीरी झंडे के साथ गहीड़ी शिव मंदिर से निकलकर गढ़हौंटा होते हुए बूढ़ी खाड़ हनुमान मंदिर के समीप कोयल और बाक़ी नदी के संगम पहुंची, जहां पंडित दामोदर पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा। इसके बाद मंदिर परिसर में कलश की स्थापना की गई।

मंदिर कमेटी के अनुसार, 26 फरवरी को भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा और रुद्राभिषेक किया जाएगा। वहीं, शाम 8 बजे से भजन-कीर्तन का आयोजन होगा।

इस मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी भरत मेहता, निवर्तमान नपं अध्यक्ष सुमित्रा देवी, युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी, समाजसेवी सत्येश्वरी दुबे, निवर्तमान वार्ड पार्षद बीना देवी समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे।


3. जिपस ने उपायुक्त से सीएसपी संचालकों पर कार्रवाई की मांग की

मझिआंव। जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह ने उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर दो सीएसपी संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आवेदन में उन्होंने एसबीआई बरडीहा शाखा के पास संचालित सीएसपी संचालक तेजवंत कुमार दुबे (कोड: 1037 5929) और गोपालपुर के अनूप कुमार दुबे (कोड: 1A74D737) पर ग्राहकों से अवैध वसूली करने और निकासी में धांधली करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक ग्राहकों से पैसा लेकर होल्ड छुड़ाने के नाम पर टरका देते हैं और बैंक भी इसमें संलिप्त प्रतीत होता है। उन्होंने दोनों संचालकों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग की है।

इस संबंध में एसबीआई बरडीहा शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर कुमार भारती ने कहा कि बैंक की किसी भी प्रकार की मिलीभगत नहीं है। वहीं, आरोपित सीएसपी संचालकों ने आरोपों को निराधार बताया है।


4. पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पर मारपीट का मामला दर्ज

मझिआंव। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, सोनपुरवा के झपही में एमडीएम (मिड-डे मील) रसोई को बंद कराने और हेडमास्टर की पिटाई करने के मामले में स्कूल के पूर्व प्रबंधन समिति अध्यक्ष शाहबाज खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सोमवार को शाहबाज खान ने रसोइयों को डांटकर भगा दिया और जब हेडमास्टर एजाज अहमद ने विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी, जिससे उनकी आंख में गंभीर चोटें आईं।

पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और एएसआई आलोक कुमार के नेतृत्व में जांच जारी है।

स्कूल में लगातार विवाद उत्पन्न होने के कारण बच्चों की उपस्थिति में कमी आ रही है, जिससे अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है।


5. लापता युवक को पुलिस ने सोनभद्र से किया बरामद

मझिआंव। घुरुआ गांव निवासी अहमद राजा, जो 21 फरवरी से लापता था, उसे पुलिस ने 24 फरवरी को सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) के कोन गांव से बरामद कर लिया।

थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि अहमद राजा ने कई लोगों से कर्ज और लोन लिया था, जिसे चुकाने में असमर्थ होने के कारण उसने लापता होने का नाटक किया। पुलिस ने उसे सही-सलामत परिजनों को सौंप दिया है।


6. खजुरी में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ, दूसरे दिन हुआ हवन यज्ञ

मझिआंव। नगर पंचायत क्षेत्र के खजुरी स्थित मनोकामनेश्वर शिव मंदिर परिसर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार से आए ऋषि पुत्र सच्चिदानंद तिवारी और ललित शर्मा ने कर्मकांड संपन्न कराया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

संध्या में गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित प्रज्ञा पुराण कथा का प्रवचन हुआ, जिसमें सतयुग के अनुरूप जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया गया।

गायत्री महायज्ञ समिति के अध्यक्ष गुड्डू विश्वकर्मा ने बताया कि 26 फरवरी को शिव मंदिर में रुद्राभिषेक होगा और शाम को दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sarita Rani

    Location: Manjhiaon/Bardiha Sarita Rani is reporter at आपकी खबर News from Manjhiaon/Bardiha

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    खबर पलामू से

    खबर पलामू से

    खबर मझिआंव से

    खबर मझिआंव से

    चोरी का ट्रैक्टर बरामद, आरोपी फरार

    चोरी का ट्रैक्टर बरामद, आरोपी फरार

    आजसू पार्टी का 27 फरवरी को पलामू प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

    आजसू पार्टी का 27 फरवरी को पलामू प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

    गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने रमकंडा में सड़क निर्माण की उठाई मांग

    गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने रमकंडा में सड़क निर्माण की उठाई मांग

    जागृति युवा क्लब का 2 मार्च को मेगा रक्तदान शिविर, युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

    जागृति युवा क्लब का 2 मार्च को मेगा रक्तदान शिविर, युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील
    error: Content is protected !!