खबर मझिआंव से

Location: Manjhiaon

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार का निर्देश

:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 22जुलाई को दिशा निर्देश नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया था। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से,अभियान चलाने,सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया था,जिसके आलोक में नगर पंचायत कार्यालय सभागार में 23जुलाई को कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा सभी नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं कर्मीयों के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी बिन्दुओं पर ध्यान रखते हुए अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया,इस मौके पर नगर प्रबंधक जितेश कुमार, राकेश पाठक,कनीय अभियंता संदीप यादव , प्रधान सहायक अनूप तिवारी, सफाई प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, नाजिर अमित पाठक,मिलेद्र पाठक, एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थें।


भीम आर्मी के कई लोगों ने मिले थाना प्रभारी से :थाना क्षेत्र के करकटा गांव में दो सगे भाइयों के बीच भूमि विवाद में हुई रविवार को जमकर मारपिट । जिसमें दोनों पक्ष से एक एक ब्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये ।मामला थाना में पहुंचने पर भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी सह वार्ड सदस्य एवं थाना प्रभारी के बीच हुई कहा सुनी को लेकर मंगलवार को भीम आर्मी संगठन कार्यकर्ता के साथ अन्य लोग भारी संख्या में लोग थाना पहुंचे।
क्या है मामला:
बताते चलें कि करकट्टा गांव में दो सगे भाई एवं भतीजे के बीच वर्षों से पुरानी भूमि विवाद चल आ रहा है। जो रविवार को 70 वर्षीय विश्वनाथ राम भूमि विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका मामला थाना पहुंचा और विश्वनाथ राम ने मारपीट में शामिल चंद्रिका राम, उनके पुत्र सुनील राम (जिला पुलिस के जवान), अनिल राम, संजय राम एवं बहू संजू देवी, फुल कुमारी देवी एवं चंद्रिका राम के नाती अनुप राम एवं आकाश कुमार के नाम प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाना में आवेदन दिया है। वही दिन सोमवार को सिपाही सुनील राम,अनिल राम एवं पत्नी थाना पहुंची। इस दौरान सिपाही सुनील राम थाना प्रभारी आकाश कुमार से कहा कि मारपीट के दौरान हम नहीं थे, चाचा के द्वारा आवेदन में नाम झुठा दिया गया है, वही जिसको लेकर भूमि मामला देख थाना प्रभारी आकाश कुमार ने सीओं शंभू राम से बात की और उसके बाद राजस्व कर्मी शैलेश कुमार महतो को थाना जानकारी के लिए बुलाया गया। जिसमें श्री महतो ने बताया कि राजस्व कर्मी या अंचल के द्वारा किसी को उक्त स्थान पर घर बनाने के लिए नहीं कहा गया है, क्योंकि कुछ जमीन विवादित है और ज्यादा जमीन गैर मजरूआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मी के साथ आए करकटा गांव निवासी भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी सह वार्ड सदस्य चंद्रभूषण कुमार उर्फ सनोज कुमार के द्वारा थाना प्रभारी को कहा गया कि मारपीट के दौरान सुनील राम नहीं थे। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि उसका आप साक्ष्य दीजिए। और इसी बीच विश्वनाथ राम अपनी बहू और नाती के साथ थाना पहुंचे ,इस दौरान विश्वनाथ राम ने सभी के सामने कहा कि सुनील राम सिपाही भी मारपीट में शामिल हैं। जिसको लेकर थाना प्रभारी ने चंद्रभूषण कुमार को कहा कि आप एक तरफा बात कर रहे हैं यह सही नहीं है।जिसे थाना प्रभारी ने चंद्रभूषण को फटकार लगाई एवं केश मामले में एक तरफा पक्ष नहीं लेने का निर्देश दिया। जबकि चंद्र भूषण के द्वारा थाना प्रभारी को पहले कोई भी परिचय नहीं बताया गया था। इसी बात को लेकर भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी चंद्रभूषण कुमार उर्फ सनोज कुमार के द्वारा अपने संगठन के वरीय कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। इसी को लेकर मंगलवार को भीम आर्मी के केंद्रीय संगठन सचिव नन्हू राम, प्रदेश महासचिव आजाद समाज पार्टी सिराज खान, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल राम, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ललित राम, उपाध्यक्ष राहुल रंजन, जिला संगठन सचिव प्रवीण कुमार, मीडिया प्रभारी चंद्र भूषण कुमार उर्फ सनोज कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सैयद अंसारी, बीएसपी कार्यकर्ता वीरेंद्र चंद्रवंशी, मोरबे पंचायत बीडीसी प्रतिनिधि वीरेंद्र रवि, सोमेश्वर राम सहित सैकड़ो की संख्या में लोग थाना प्रभारी से बात करने थाना पहुंचे। इस दौरान लोगों के द्वारा थाना प्रभारी को कहा गया कि आप एक संगठन के मीडिया प्रभारी सह वार्ड सदस्य को अभद्रता के साथ व्यवहार की है यह गलत है। इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि इन्होंने अपना परिचय नहीं देते हुए, मारपीट में शामिल लोगों का बचाव कर रहे थे । जबकि विश्वनाथ राम गंभीर रूप से घायल भी है। एक तरफा बात करने पर इनकी बात नहीं सुनी उसके बाद इन्होंने संगठन का हवाला दिया। वहीं उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि इस तरह से बात नहीं होना चाहिए था।इसके बाद सभी थाना से वापस आ गए।
मारपीट में दोनों पक्ष से हुई प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के मोरबे पंचायत के करकट्टा गांव में आपसी पुरानी भूमि विवाद में हुई मारपिट मामले को लेकर दोनों पक्ष से प्राथमिकी की दर्ज कराए गई है। प्रथम पक्ष से घायल विश्वनाथ राम के द्वारा आठ लोगों पर नाम जद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें चंद्रिका राम, सुनील राम(जिला पुलिस ),अनिल राम, संजय राम, संजू देवी , फुल कुमारी देवी ,अनूप कुमार, आकाश कुमार का नाम शामिल है।
जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा घायल अनिल राम के द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई गई है जिस पर इन्होंने 7 लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कराई है, जिसमें :विश्वनाथ राम, बुधनी देवी, कमला देवी ,विवेक कुमार ,सुशील कुमार, शुभम कुमार ,अजय राम का नाम शामिल है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि जांचों उपरांत दोनों पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sarita Rani

    Location: Manjhiaon/Bardiha Sarita Rani is reporter at आपकी खबर News from Manjhiaon/Bardiha

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    तीसरे चक्र में भवनाथपुर से झामुमो के अनंत प्रताप देव -1991—मत से आगे

    चौथे चक्र में गढ़वा से सत्येंद्र तिवारी -5912—मत से आगे

    भवनाथपुर से झामुमो के अनंत दुसरे चक्र में 3539 वोट से आगे

    गढ़वा सत्येंद्र तिवारी दूसरे चक्र में 2042 वोट से आगे

    गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी तथा भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव आगे