मेराल (प्रतिनिधि): प्रखंड क्षेत्र के गोंदा गांव निवासी 54 वर्षीय राजदेव चौधरी की बीती रात कुएं में गिरने से मौत हो गई। बुधवार सुबह लखेया गांव के कुछ ग्रामीण शौच के लिए दोहर की ओर गए थे, तभी उन्होंने एक कच्चे कुएं में शव को पानी में तैरते देखा। इसकी सूचना तुरंत आसपास के लोगों को दी गई।
शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी मेराल थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पंचनामा तैयार कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि राजदेव चौधरी काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और घर पर स्थायी रूप से नहीं रहते थे। इसी कारण आशंका है कि अनजाने में कुएं में गिरने से उनकी मौत हो गई।