
Location: Manjhiaon
मझिआंव। प्रतिनिधि।
बरडीहा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और ईश्वर से उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की गई। साथ ही, हमले में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की गई। उपस्थित सभी लोगों ने इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषी आतंकियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की।
बताया गया कि 22 अप्रैल, मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुँचे थे। जीवन के कुछ सुनहरे पल बिताने आए इन लोगों को इस बात का अंदेशा नहीं था कि आतंकी वहां पहले से घात लगाए बैठे हैं। आतंकियों ने योजनाबद्ध तरीके से हिन्दू पर्यटकों को निशाना बनाकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद वादी में चीख-पुकार मच गई। इस हमले ने कई माताओं की गोद सूनी कर दी, कई महिलाओं की मांग का सिंदूर उजड़ गया, नन्हें बच्चे अनाथ हो गए और बुजुर्ग माता-पिता बेसहारा हो गए। यह हृदयविदारक दृश्य सभी को झकझोर देने वाला था।
शोक सभा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू सिंह सहित शिक्षक वशिष्ठ पासवान, अलख कुमार पाठक, बृजेश पाठक तथा छात्र-छात्राएं प्रीतम कुमार, गुड़िया कुमारी, सुगंधा कुमारी, रंजीत कुमार, आयुष कुमार, रौनियार कुमार, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे।