Location: Manjhiaon
मझिआंव: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के खजूरी मुसहर टांड़ में दो माह से उपर खराब पड़ा हुआ जलमिनार अभी तक नहीं बन सका ,जबकि कार्य पालक पदाधिकारी के द्वारा तीन दिन पूर्व बुधवार को आश्वासन दिया गया था ।
संबंधित संवेदक को भेजकर उसे ठीक कराने की बात कही गई थी , परन्तु अभी तक कोई कारवाई नहीं हो सकी और नाही विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन ,आवास सहित अन्य लाभ नहीं मिल सका है।इस संबंध में तारा मुसहरिन,प्रमिला मुसहरिन,कमलेश मुसहर सहित दर्जनों मुसहर परीवार ने बताया कि चिलचिलाती धूप में दो माह पूर्व से लगाया गया जलमिनार का स्टेपलाइजर एवं इनवर्टर खराब हो चुका है, बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा मात्र आश्वासन मिलते रहा परंतु अभी तक वह नहीं बन सका एक चापानल है उसमें भी पानी दो चार बाल्टी के बाद गंदा पानी देने लगता है, जिसे हम सभी मुसहरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,वही इस बरसात में आवास नहीं मिलने के वजह से जैसे -तैसे झोपड़ी लगाकर एवं प्लास्टीक के सहारे अपने बाल -बच्चों के साथ जीवन गुजार रहे हैं,तथा सभी को आधार कार्ड,नही बनने, बैंक में खाता नहीं खुलने राशन कार्ड नहीं बनने से सभी लाभों से बंचित होना पड़ रहा है, आक्रोश ब्यक्त करते हुए सभी महिला पुरूष मुसहर परीवार ने बताया कि सभी आते हैं केवल आश्वासन देकर एवं फोटो खिंचकर चले जाते हैं , “उससे का होंगा”साथ ही उन सभी के द्वारा बताया गया कि तत्कालीन सीओं शारदा नंद देव के समय से ही जमीन का बंदोबस्ती कागजात भी है पर अभी तक नगर पंचायत के बने 14 साल बिताने के बावजूद भी नहीं मिल सका मुसहर आवास ,सभी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो नगर पंचायत एवं ब्लॉक का घेराव हम लोग पूरे बाल- बच्चों के साथ करेंगे और तब तक वहीं बैठे रहेंगे जब तक हम लोगों का मांग पूरा नहीं हो जाता है।
इधर इस संबंध में कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने दो दिन पूर्व ही बताया था कि जलमिनार लगाने वाले संवेदक को पांच साल तक उसका देखरेख करना है उन्हीं के माध्यम से खराब जलमिनार बनवाया जाएगा, परन्तु तीसरे दिन भी केवल आश्वासन ही मिला अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी ।