
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढवा जिले के मेराल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक होंडा कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बिहार के दो तस्करों को पकड़ा भी है। इनमें बिहार के अरवल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह के जैकी कुमार (28) और कुंदन कुमार (25) शामिल हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है।एसडीपीओ नीरज कुमार ने मंगलवार को बताया एसपी को गुप्त सूचना मिली कि गढवा के रास्ते एक कार में शराब लेकर तस्कर जा रहे है। सूचना के बाद छापेमारी टीम का गठन कर थाना गेट के सामने एनएच 75 पर जांच अभियान चलाया गया। कुछ ही देर में एक काले रंग की होंडा कार (जेएच 01 एएन 4142) सामने से तेजी से भागने लगी। छापेमारी टीम ने कार का पीछा कर पकड़ा।चेक किया गया तो कार में रेड लेबल लिखा हुआ 750 एमएल की 156, ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की 24, मैजिक मोमेंट 750 एमएल की 36, मैजिक मोमेंट फ्लेवर्ड वोडका ग्रीन एप्पल 750 एमएल की 24, बाकाडी लेमन 750 एमएल की अंग्रेजी शराब की 36 बोतल बरामद हुई।कार के बीच वाले सीट के पायदान के पास दो अन्य नंबर प्लेट मिले, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 4 सीएएन 3514 तथा बीआर 01बीई 6854 अंकित था। एसडीपीओ ने बताया कि महंगी अंग्रेजी शराब की तस्करी के लिए गाड़ी में रखे गए नंबर प्लेट को दूसरे प्रदेश बिहार और दिल्ली में लगाया जाता था।छापेमारी टीम में एसडीपीओ नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी विष्णुकांत, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, दीपक पासवान, रवि कुमार, प्रेम प्रकाश पांडे के साथ सहायक अवर निरीक्षक तुलेश्वर गंझू, आरक्षी 722 छोटू माझी, हवलदार गिरजा मोची तथा चौकीदार अनिल राम शामिल थे।
90 total views , 1 views today