
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि)। गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार की शाम कांडी प्रखंड के गाढ़ा खुर्द गांव में मनरेगा योजनाओं की स्थल निरीक्षण के माध्यम से जांच की। लगातार रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के बावजूद जांच कार्य जारी रहा। यह जांच उपविकास आयुक्त के निर्देश पर, स्थानीय स्तर पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई।
बताया गया कि इनमें से कई योजनाओं की पूर्व में भी अनुमंडल पदाधिकारी स्तर से जांच हो चुकी है, लेकिन इस बार की जांच में विशेष रूप से मनरेगा अंतर्गत निर्मित कूप, मेड़बंदी एवं अन्य विकास कार्यों की भौतिक स्थिति का मूल्यांकन किया गया।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अधिकांश कूप योजनाएं नदी किनारे या प्रवाह क्षेत्र के भीतर स्थित हैं, जहां इनकी वास्तविक आवश्यकता पर प्रश्नचिह्न खड़े होते हैं। कुछ योजनाओं में गहराई की माप ली गई और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की गई, जिनमें गड़बड़ी की आशंका सामने आई है। साथ ही, कई योजनाओं में मजदूरों के स्थान पर जेसीबी और अन्य मशीनों के उपयोग के प्रमाण भी मिले, जो मनरेगा के दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।
जांच के दौरान एसडीएम के साथ कांडी बीडीओ राकेश सहाय, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। एसडीएम संजय कुमार ने सभी संबंधित कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता और पारदर्शिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता या मानक से विचलन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल मनरेगा ही नहीं, बल्कि सभी कल्याणकारी योजनाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता प्राथमिकता होनी चाहिए। जांच रिपोर्ट शीघ्र ही उप विकास आयुक्त को सौंपे जाने की बात कही गई।
इस दौरान शिकायतकर्ता, लाभुक तथा कई स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।