
Location: Garhwa
गढ़वा/पलामू (विश्रामपुर): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पलामू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केंद्र सरकार को घटना के लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया।
सुधीर चंद्रवंशी ने कहा कि नोटबंदी के समय सरकार ने दावा किया था कि इससे आतंकवाद की फंडिंग रुकेगी और काला धन देश में वापस आएगा, लेकिन न तो आतंकवाद रुका और न ही कालाधन वापस आया। उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में आज भी आतंकी घटनाएं लगातार जारी हैं, जिससे आम नागरिकों और पर्यटकों की जानें जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा शासन के दौरान जितनी आतंकी घटनाएं हुईं, उतनी पहले कभी नहीं देखी गईं। इससे यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद को नियंत्रित करने में विफल रही है। उन्होंने सरकार पर केवल मंचीय भाषणबाज़ी करने का आरोप लगाया और कहा कि जमीनी सच्चाई दिनोंदिन बदतर होती जा रही है।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि सभी राजनीतिक दल मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एक ठोस और प्रभावी रणनीति बनाएं। उन्होंने पहलगाम में 29 पर्यटकों की हत्या और 20 से अधिक के घायल होने की घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए केंद्र सरकार से जवाबदेही की मांग की।