Location: Garhwa
बहुत हीं कम समय मे हासिल किया मुकाम
गढवा टंडवा, नारायणपुर स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल कों मिला सी बी एस ई से मान्यता। अब यंहा 10+2 तक की शिक्षा दी जाएगी ।
संबंधन प्राप्त होने के बाद ऑक्सफ़ोर्ड ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयर मैन डॉ शशिभूषण मेहता ने दीप प्रज्वलन कर लोगों कों बधाईयाँ दी और मिडिया कों सम्बोधित किया। उन्होंने अपार हर्ष जताते हुए गढ़वा वासियों कों तथा प्रबंधन कों ढेर सारी बधाइयाँ दी। उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के हर गुणवत्ता का अनुसरण करते हुए बहुत हीं कम समय मे सी बी एस ई से मान्यता हासिल कर लिया।
बताते चले कि सी बी एस ई से संबंधन मिलने के बाद अब गढ़वा के बच्चों के शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अब 10+2 तक की पढ़ाई इसी विद्यालय मे कर सकेंगे।
कहते हैँ जहां चाह है वहाँ राह है। 2021 मे खोला गया यह विद्यालय मात्र चार वर्षों मे हीं अपने विशेषताओं के कारण एवं यंहा के प्रबंधन,प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकों के अथक परिश्रम के कारण तथा यंहा के क्वालिटी एजुकेशन के बलबूते सी बी एस ई से संबंधन प्राप्त कर लिया। यह विद्यालय यंहा के बच्चों कों अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।
इस मौक़े पर मुख्य रूप से विद्यालय के निदेशक अनूप सोनी , सचिव आलोक सोनी , प्रबंधन समिति सदस्य श्री सोनू कुमार , धीरज राज, आकाश कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय डाo मुकेश रंजन सिंह, विद्यालय के मिडिया प्रभारी नूर अजीजी एवं शिक्षकगण सुमित सोनी, अमित सोनी, सुधांशु कुमार मिश्र, मंगल पाण्डेय, दिरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार गिरी, जॉर्डन तमांग, इनाम मल्लिक,उपासना कुँवर,अलका सिंह, नेहा प्रीती लकड़ा, अशिष्टा टोप्पो, स्वीटी प्रसाद, रुत भेंगरा, रिम्पा दास, शिल्पी कुमारी, नारंती देवी,अंकिता कुमारी सिंह, निवेदिता बाला, रंजू कुमारी, इत्यादि के अतिरिक्त कई गणमान्य मिडियाकर्मी अतिथिगण एवं सहकर्मीगण भी मौजूद थे।