Location: कांडी
कांडी (गढ़वा): गुरुवार को सदर एसडीओ संजय कुमार ने रूटीन विजिट के तहत कांडी एफसीआई गोदाम का भौतिक सत्यापन किया और विभागीय कर्मचारियों से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पंचायत समिति सदस्यों द्वारा कांडी प्रमुख सतेंद्र पांडेय के खिलाफ दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है और सभी पंचायत समिति सदस्यों को नोटिस जारी किया जाएगा। पंद्रह दिनों के भीतर प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस मौके पर बीडीओ राकेश सहाय, एजीएम शाहिद अंसारी, अंचल नाजीर अजीत कुमार और प्रखंड समन्वयक उमंग पांडेय मौजूद थे।