उपायुक्त ने सुनी जनता की समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर आए फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं। राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, रोजगार, अतिक्रमण, और अनुकंपा आधारित नौकरी जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए।

मुख्य मामलों की जानकारी:

  1. अतिक्रमण का मामला:
    भवनाथपुर प्रखंड के मिथिलेश चौरसिया ने दुर्गा मंदिर प्रांगण पर नंद कुमार सेठ द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत की। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
  2. सिलिकोसिस मरीज की सहायता:
    नगर उंटारी के जमुआ गांव के चंद्रदीप कुमार भारती ने सिलिकोसिस बीमारी के इलाज के लिए सरकारी सहायता राशि की मांग की। चंद्रदीप ने बताया कि क्रशर प्लांट में मजदूरी के दौरान फेफड़ों में धूल-मिट्टी जमा होने से वे गंभीर रूप से बीमार हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ हैं।
  3. पंचायत में वित्तीय गड़बड़ी:
    नगर उंटारी प्रखंड के कोलझींकी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया द्वारा 15वें वित्त की राशि के दुरुपयोग की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मुखिया ने वार्ड सदस्यों से नियम विरुद्ध हस्ताक्षर करवा कर सरकारी गाइडलाइन के खिलाफ राशि खर्च की। उपायुक्त ने इस मामले की जांच का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया।
  4. अनुकंपा पर नौकरी का अनुरोध:
    सदर प्रखंड के पोटमा गांव की प्रमिला देवी ने अपने मृत पति पंचायत सेवक गणेश तिवारी के स्थान पर पुत्र सुमंत कुमार तिवारी को अनुकंपा आधारित नौकरी देने की मांग की।

कुल 15 शिकायतें दर्ज

जनता दरबार में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुईं। उपायुक्त शेखर जमुआर ने सभी शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर फरियादी की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    News You may have Missed

    गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को, नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल से

    गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को, नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल से

    श्री बंशीधर नगर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया भगवान बांके बिहारी का दर्शन, हफीजुल पर बोले—पद की गरिमा का हो रहा दुरुपयोग

    श्री बंशीधर नगर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया भगवान बांके बिहारी का दर्शन, हफीजुल पर बोले—पद की गरिमा का हो रहा दुरुपयोग

    कन्याओं के सशक्तिकरण हेतु भव्य सेमिनार, संस्था ने पेश की 14,000 बेटियों को संबल देने की मिसाल

    कन्याओं के सशक्तिकरण हेतु भव्य सेमिनार, संस्था ने पेश की 14,000 बेटियों को संबल देने की मिसाल

    गढ़वा से 17 नेताओं की झामुमो केंद्रीय समिति में एंट्री, संगठन में जिले की बढ़ती पकड़

    अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आग से बचाव का तरीका

    अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आग से बचाव का तरीका

    रमना: मवि गम्हारिया में बाल संसद का गठन, गूंजा कुमारी बनीं प्रधानमंत्री

    error: Content is protected !!