Location: Manjhiaon
मझिआंव: नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी अस्पताल के समीप शैलेश कुमार मेहता के घर में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी शोरूम का उद्घाटन राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास के द्वारा पिता काटकर शुक्रवार को किया गया। इस संबंध में शोरूम के प्रोपराइटर शैलेश कुमार मेहता ने बताया कि यह स्कूटी मात्र 36000/हजार में ही उपलब्ध है ,यह इलेक्ट्रॉनिक है जो एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 55 किलोमीटर की दुरी तय करेगी,तथा इसमें स्टार्ट करने का पांच ऑप्शन दिया गया है, इस तरह के स्कूटी का शोरूम खुलने से एक तरफ लोगों को पेट्रोल से निजात मिलेगी वहीं दूसरी तरफ सस्ते कीमत में यह उपलब्ध कराया जा रहा है इसका 1 साल का गारंटी बताया गया।
इस मौके पर पुजारी दामोदर पाठक,शो रुम के प्रोपराइटर शैलेश कुमार मेहता, प्रीतम कुमार मेहता, पंकज सिंह, शिव शंकर कमलापुरी, शमशाद खान, जिया उल हक खां,हरिहर ठाकुर, बाबूलाल यादव ,अमरनाथ ठाकुर, महेंद्र नाथ मेहता , लल्लू साव , सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
![]()










