
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर बाजार स्थित हीरो एजेंसी के समीप रविवार रात एक आटा चक्की और तेल मिल में आग लग गई। राहगीरों से सूचना मिलने पर चक्की के मालिक मौके पर पहुंचे और किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस घटना में लगभग एक क्विंटल गेहूं सहित करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
घटना को लेकर आटा चक्की एवं तेल मिल के मालिक अमित सिंह ने पंकज सोनी के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि रविवार रात करीब पौने 12 बजे दो राहगीरों ने आग लगने की सूचना दी थी, जिसके बाद उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
अमित सिंह के अनुसार, सुनील सोनी के मकान में किराए पर रह रहे योगेन्द्र सोनी के पुत्र पंकज सोनी ने 12 किलो गेहूं पीसने के लिए दिया था। रविवार रात करीब 8 बजे पंकज दुकान पर आया और 20 किलो आटा की मांग करने लगा। जब उसे बताया गया कि उसने सिर्फ 12 किलो गेहूं दिया था, तो वह गाली-गलौज करने लगा और झगड़े पर उतारू हो गया। उसी दौरान उसने धमकी दी थी कि ‘तुम्हें सबक सिखा देंगे’। आरोप है कि इसके बाद रात में आटा चक्की और तेल मिल में आगजनी की घटना हुई।
मालिक ने पुलिस से मांग की है कि आटा चक्की के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए।