
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा): पूर्व विधायक भानू प्रताप साही ने गढ़वा उपायुक्त को पत्र लिखकर धुरकी प्रखंड के कनहर नदी समेत अन्य क्षेत्रों में हो रहे अवैध बालू खनन पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि कनहर नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर और टिपर के माध्यम से बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
पूर्व विधायक ने हाल की एक गंभीर घटना का हवाला देते हुए बताया कि 12 मई 2025 को झारखंड के बालू माफिया द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के एक जवान को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। इसके पूर्व भी इसी क्षेत्र में बालू विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या हो चुकी है।
उन्होंने आशंका जताई है कि यदि कनहर नदी में हो रहे इस अवैध बालू उत्खनन पर रोक नहीं लगी, तो भविष्य में फिर से किसी बड़ी और अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस अवैध कारोबार को स्थानीय पुलिस और सफेदपोश लोगों के गठजोड़ का संरक्षण प्राप्त है, जिससे एक बड़ा रैकेट सक्रिय रूप से संचालित हो रहा है।
भानू प्रताप साही ने उपायुक्त से मांग की है कि कनहर, बांकी और सोन नदियों में हो रहे अवैध बालू उठाव पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, ताकि आम जनजीवन सुरक्षित रह सके और क्षेत्र में शांति बनी रहे।