Location: Garhwa
अभाविप के 76 वां स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा द्वारा अभाविप के 76 वां स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर राजकियकृत उच्च विद्यालय उड़सुगी में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार संगोष्ठी में मुख्य रूप से जिला संयोजक शुभम तिवारी, जिला कला मंच प्रमुख कौस्तुभ, प्राचार्य अरुण दुबे, सुमन कुमारी, कविता कुमारी मौजूद रहे। संबोधित करते हुए जिला संयोजक शुभम तिवारी ने कहा कि परिषद हमेशा छात्र, समाज और राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है और इसी संकल्प के साथ वर्ष 1949 में परिषद की स्थापना की गई थी। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्रों के साथ-साथ राष्ट्रहित से जुड़े प्रमुख मुद्दों को न सिर्फ उठाया बल्कि उसे लेकर देशव्यापी आंदोलन भी चलाते रहा है। प्राचार्य अरुण दुबे ने कहा परिषद की स्थापना छात्र हित एवं विद्यार्थियों को उचित दिशा देने के लिए की गई। परिषद की स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्र पुनर्निर्माण है। पुनर्निर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है। गोष्ठी को कौस्तुभ,सुमन कुमारी, कविता कुमारी ने भी संबोधित किया। मौके पर पूर्व गढ़वा नगर मंत्री सचिन चौबे,राहुल कुमार, आकाश पाल, राकेश कुमार, नीरज,आकाश, सौरभ, सत्यम, रश्मि, पलक,रुचि, खुशबू सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।