Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): बरडीहा प्रखंड के असना जरही मदरसा परिसर में अंजुमन तरक्की उर्दू की प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हाजी अशफाक खान ने की, जिसमें सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।
गठित कमेटी में शौकत अंसारी को प्रखंड अध्यक्ष, जाकिर अंसारी को उपाध्यक्ष, इम्तियाज अंसारी को सचिव, मोहम्मद यूसुफ अंसारी को उप सचिव, मुस्लिम अंसारी को खजांची, और इतेस्ताज अंसारी को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
इसके अलावा, कमेटी में जफरुद्दीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, मोहम्मद हुसैन अंसारी, मोहम्मद उमर अंसारी, शर्म सिर अंसारी, हाफिज आबिद रजा, हाफिज शमीम अख्तर, हाफिज तस्लीम रजा, एहतेशाम आलम, अयूब अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
कमेटी गठन के बाद हाजी अशफाक खान ने सभी चयनित पदाधिकारियों और सदस्यों को निर्देश दिया कि वे अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें और संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर हाजी अमरी जान अंसारी, अरसुद्दीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, साहिल अंसारी, परवेज अंसारी, मकसूद अंसारी, हामिद अली, जमशेद आलम अंसारी, शेर मोहम्मद अंसारी, अहमद अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।