
Location: Meral
मेराल: थाना क्षेत्र के हासनदाग पंचायत स्थित उरिया नदी से रात्रि में अवैध रूप से बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है। यह सिलसिला रात 9-10 बजे से शुरू होकर भोर 4:00 बजे तक अनवरत चलता है। दर्जनों ट्रैक्टर माफिया उरिया नदी के चिलबिल घाट, श्मशान घाट, सरना घाट, लखेया सतबहिनी घाट, करकोमा चतरी टोला घाट और गेरुआ पंचायत के बिछियादामर घाट से बालू उठाव कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ट्रैक्टर के अलावा डीपर गाड़ियों पर भी बालू लोड कर बाहर भेजा जा रहा है। घाटों पर उरिया नदी में बालू उठाव की जगहों पर गाड़ियों के लीक स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।
इस संबंध में अंचल अधिकारी यशवंत नायक ने बताया कि अवैध बालू उठाव की सूचना मिली है, और जल्द ही छापामारी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने अवैध कारोबार करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, यह कहते हुए कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।