Location: Bhavnathpur
विसुनपूरा:
विसुनपूरा मे विती रात्रि S B i ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया.विदित हो कियह CSP विसुनपुरा के वानंचाल ग्रामीण बैंक के ऊपर वाले तले पर चलता है.रोजाना की तरह CSP में काम कर रहे सुधांशु कुमार जब सुबह 6:30 बजे पहुँचता है तो देखता है की CSP में लगे ताला पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.इसकी जानकारी CSP संचालक मदन प्रशाद गुप्ता को पता चलते ही तुरंत विसुनपुरा थाना को को दिया.सुचना पर पहुंचे विसुनपुरा थाना प्रभारी राहूल कुमार सिंह ने CCTV कैमरे के माध्यम से घटना में संलीप्त लोगों की पहचान में जुट गये हैँ.
वही मदन प्रसाद गुप्ता ने बताया की रोजाना की तरह CSP को अपने समय से बंद कर में घर चला गया था.