Location: Bhavnathpur
विसुनपुरा :
प्रखंड के 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शान से फहराया गया तिरंगा झंडा.
प्रखंड कार्यालय में वीडिओ सह अंचलाधिकारी संदीप कुमार मधेशिया के उपस्थिति में प्रमुख दीपा कुमारी ने ध्वजारोहन किया.
वही थानापरिसर में थाना प्रभारी राहूल कुमार सिंह के द्वारा ध्वजारोहन किया गया,
इसके बाद राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक नागेंद्र पांडे,
पिपरीकला प्लस टू उच्च विद्यालय मे प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश रमन,
राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजित कुमार पांडेय,
विशुनपुरा पंचायत भवन मे मुखिया प्रमिला देवी,
अमहर खास पंचायत भवन में मुखिया ललित नारायण सिंह,
पिपरीकला पंचायत भवन में मुखिया सुशीला देवी,
सरांग पंचायत भवन में मुखिया ब्यूटी सिंह,
पतिहारी पंचायत भवन में मुखिया रबेया फिरदौसी ने अपने निर्धारित समय पर ध्वजारोहन किया.
ईस मौके पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में उप प्रमुख कविता देवी,
पंचायत समिति सदस्य शांति देवी प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आए गन्यमान लोग उपस्थिति थे.
वही ईस अवसर पर क्षात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.