
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के धनीमंडरा गांव निवासी कुलदीप पाल के पुत्री पूनम कुमारी को बुधवार को घर में काम करने के दौरान तिरिछ नामक विषैले जंतु के काट लिया। उसे गंभीरावस्था में ईलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ती देख उसे बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया। इलाजरत पूनम ने बताई की घर में काम के दौरान किसी के काटने का आभास हुआ था, आधा घंटे बाद बेचैनी महसूस होने पर देखी की घर में ही एक तिरीछ घूम रहा है, जब हालत बिगड़ने लगी तो परिजन ईलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।