Location: Meral
मेराल थाना क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी रमेश शर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष की मृत्यु गुरुवार की देर शाम बिजली की चपेट में आने से हो गई। घटना के सुचना पर मेराल पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा को भेज दिया है।
इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र गोलु शर्मा ने मेराल थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार जगदीश मेहता के द्वारा अपने कुआं पर बिजली का नंगा तार ले जाया गया था। जो टूटकर नीचे पड़ा हुआ है।उस तार को दुरुस्त करने के लिए पहले भी लोगों द्वारा बोला गया था। लेकिन जगदीश मेहता एवं बिजली विभाग के लापरवाही के कारण रमेश शर्मा उस रास्ते में पार करते समय नंगा तार के संपर्क में आ गए। गंभीर अवस्था में संगबरीया गांव स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आवेदन के अनुसार घटना के बाद जगदीश मेहता एवं उनका बेटा आनंद मेहता रात्रि से ही घर से भाग गए हैं। आवेदन में जगदीश मेहता एवं बिजली विभाग पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार रमेश शर्मा गान बजान और व्यास के रूप में अपने क्षेत्र में जाने जाते थे। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।
इधर थाना प्रभारी बिष्णु कांत ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है।