
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर: झगराखाड़ से बिरसानगर होते हुए बरवारी दामर तक बनने वाली कालीकरण पथ का शिलान्यास बुधवार को विधायक भानु प्रताप शाही ने करवाया। शिलान्यास के अवसर पर गाँव के बुजुर्ग सोहर कोरवा ने पूजा-अर्चना की और शिलापट्ट का अनावरण किया। यह 6 किलोमीटर लंबी सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।
विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि यह सड़क वर्षों से ग्रामीणों की मांग थी, जो राजनीतिक षड्यंत्रों के कारण अधूरी रह गई थी। अब उनके प्रयास से यह कार्य पूरा हो रहा है। उन्होंने विपक्ष पर जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा देश और समाज के विकास के लिए काम कर रही है।
शाही ने ग्रामीणों के समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर झगराखाड़ में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज में जल्द ही पढ़ाई शुरू होगी।
कार्यक्रम में भाजपा नेता अनिल चौबे, पूर्व मुखिया सुखाड़ी भुइंया, दयाशंकर यादव, निरंजन पाठक और अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। संचालन मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने किया, जबकि मौके पर दीपू पाठक, मुन्ना यादव, रंजीत प्रसाद, सुदामा प्रसाद गुप्ता, और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।