Location: Garhwa
एकीकृत बिहार से ही बाहुबलियों की रणभूमि के रूप में पहचाने जाने वाला पलामू के विश्रामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र का ऐतिहासिक पहचान रही है. इस विधानसभा चुनाव क्षेत्र से पूर्व मंत्री स्व अवधेश सिंह, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे बाहुबली स्व विनोद सिंह जैसे नेताओं का नाम शामिल है. वर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी भी इस विधानसभा चुनाव क्षेत्र के राजनीति के ऐसे चर्चित चेहरे हैं जिन्होंने राजनीति के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाकर, उस मुकाम तक पहुंच गए हैं जिसमें श्री चंद्रवंशी की पहचान झारखंड के सियासत ही नहीं शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़े चेहरे के रूप में स्थापित हो चुका है.
झारखंड विधानसभा के 2024 चुनाव को लेकर विश्रामपुर में भी चहलकदमी तेज हो चुकी है यहां भी 2014 और 19 के चुनाव मैदान में उतरे अधिकांश पुराने चेहरे एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक कर मैदान में अभी से दिखने लगे हैं. वर्तमान विधायक व भाजपा नेता रामचंद्र चंद्रवंशी के पुत्र कुलाधिपति डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी पिता के विरासत को आगे बढ़ाने के उद्देश्य लगातार क्षेत्र में सक्रिय है तथा जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं. 2019 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी के नेता राजेश मेहता भी दोबारा चुनाव मैदान में उतारने का न केवल मूड में है बल्कि लगातार क्षेत्र में सक्रिय दिख रहे है. जबकि 2019 के चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे नरेश प्रसाद सिंह चौथे नंबर पर रहे पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे पांचवें नंबर पर रही अंजू सिंह भी अपने अपने हिसाब से विश्रामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मैदान में अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के सिराज खा, रामाशीष यादव तथा विकास दुबे भी निर्दलीय चुनाव लड़ने के इरादे से मैदान में उतर चुके हैं तथा लगातार क्षेत्र में सक्रिय दिख रहे हैं.
गढ़वा तथा पलामू जिले से जुड़ा विश्रामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र शुरुआती दौर से ही यहां के जनप्रतिनिधियों को लेकर सुर्खियों में रहा है. वैसे भी विश्रामपुर का चुनावी राजनीति में अलग पहचान है. विश्रामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से दोगुना मत लाकर भी पलामू के के दूसरे विधानसभा चुनाव क्षेत्र में लोग चुनाव हार जाते हैं. पर विश्रामपुर में विभिन्न उम्मीदवारों के बीच ऐसा वोट का बंटवारा होता है की जो भी जनप्रतिनिधि 35000 का आंकड़ा पार कर जाता है, उसका जितना लगभग तय हो जाता है कम से कम 2009 से लेकर अब तक का चुनावी आंकड़ा पर गौर करें तो इसी के करीब नतीजे दिख रहे हैं.
विश्रामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतदाता मुंडे मुंडे मतिभिन्ने वाली हालत में हमेशा से रहे है. यहां के मतदाता दलीय राजनीति से ज्यादा चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों को ही अच्छा खासा तबज्जो देते हैं.यहां के मतदाताओं को राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तरीय राजनीति बहुत अधिक प्रभावित नहीं करता है बल्कि चुनाव मैदान में खड़े नेताओं से निजी रिश्ते उनकी जाति तथा ग्लैमर का प्रभाव ही यहां के मतदाताओं को काफी हद तक प्रभावित करता रहा है. यही कारण है कि विश्रामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे आधा दर्जन नेताओं के बीच वोटो का बंटवारा होता है 2019 के चुनाव परिणाम पर ही गौर कर ले तो 2019 के चुनाव में वर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को जहां 40635 मत बसपा के राजेश मेहता को 32122 मत निर्दलीय नरेश प्रसाद सिंह को 27820 मत कांग्रेस के चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को 26957 मत झारखंड विकास मोर्चा के अंजू सिंह को 24851 मत आइएमआईएम के अशर्फी राम को 11558 तथा जाद यु के ब्रह्मदेव प्रसाद को 7928 प्राप्त हुए थे. जारी…..