Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर (गढ़वा): मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय हलिवंता कला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा द्वारा 90 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सह आउटरीच अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पीएलवी मनोज कुमार द्विवेदी ने विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार, नशा उन्मूलन, डायन प्रथा, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, महिलाओं के अधिकार, सावित्रीबाई फुले योजना, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, और स्वच्छता जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, यौन शोषण और दहेज उत्पीड़न जैसी समस्याओं की रोकथाम के लिए कानूनी प्रावधानों के बारे में भी बताया। इसके अतिरिक्त, पालन-पोषण एवं देखरेख अधिनियम, घरेलू हिंसा, बाल विवाह और बाल संरक्षण जैसे विषयों पर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया।
विशेष रूप से, छात्राओं को गुड टच और बैड टच के विषय में जानकारी दी गई, ताकि वे इन मुद्दों के प्रति सतर्क रहें। साथ ही, वृद्ध, पीड़ित और असहाय व्यक्तियों के अधिकारों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय मेहता, शिक्षिका अंजलि प्रिया पांडेय, शिक्षक अशोक कुमार यादव, विपिन चौबे, पंकज कुमार, और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।