उलझन :एक युवक का दो लोगों ने पिता होने की की दावेदारी, पुलिस डीएनए टेस्ट कराकर तय करेगी असली पिता

Location: Manjhiaon

मझिआंव:

गढ़वा जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जिसमें एक नौजवान का दो लोग पिता होने का दावेदारी पेश कर दिए है. इससे गढ़वा पुलिस उलझन में आ गई है. मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराकर असली पिता खोजने का निर्णय लिया है.

दरअसल गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ोटी हरैया गांव निवासी इस्लाम अंसारी के द्वारा मझिआंव थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र नबी अंसारी को गुम होने का सन्हा दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि उसका पुत्र नबी अंसारी 2001 में गांव के ही शंभू विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा ,हिदायत अंसारी एवं सतनारायण बैठ के साथ मजदूरी करने मुंबई गया हुआ था। कुछ दिन बीतने के बाद वह सभी चारों घर वापस लौट गए लेकिन इनका बेटा नही लौटा ,काफी इंतजार के बाद उसने उक्त सभी साथ गये मजदूरों से पूछताछ करते रहा परंतु वे सभी सही रूप से बात को नहीं बता सके।जब एक साल तक घर वापस नहीं लौटा तो लोग नीराश हो चुकें थे , इसके बावजूद भी खोजबीन जारी रखा, लापता नबी के पिता को चारों लोगों ने झूठ बोलकर बरगलाते रहा कि वह घर जरूर लौटेगा ,लेकिन लगभग 23 साल बीतने के बावजूद भी घर वापस नहीं लौटा। इधर 11 अगस्त 2024 को सोशल मीडिया से इस्लाम अंसारी के पुत्र नबी अंसारी को होने का वीडीओ वायरल हुआ कि उसका पुत्र गढ़वा जिला में ही है, इसके बाद उसके पिता ने गहनता से खोजबीन करने लगा ,अंत में उसे पता चला कि मझिआंव थाना क्षेत्र के तलशबरिया पंचायत के सेमरहत गांव निवासी सत्तार अंसारी के द्वारा अपने घर में छुपा कर रखा गया है ,साथ ही आवेदन में लिखा गया है कि हम लोग अपने पुत्र को देखकर उसे पहचान लिए तथा पूर्ण विश्वास है कि मेरा पुत्र नबी अंसारी ही है। तथा उधर सेमराहट गांव निवासी सत्तार अंसारी अपना पुत्र का दावा कर रहा है,बुधवार को लापता नबी के पिता इस्लाम अंसारी के द्वारा पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया,तथा पुलिस अधीक्षक एवं गढ़वा थाना तथा मझिआंव थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र की रिहाई की गुहार लगाया। इधर मंत्री श्री ठाकुर के पहल पर पुलिस अधीक्षक को जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया गया, इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार डीएसपी के द्वारा मझिआंव थाना के सेमरहत गांव से बुलाकर नबी अंसारी को पूछताछ किया गया तथा उसके असली मां-बाप को भी बुलाया गया जिसे पहचानते हुए अपना पुत्र बताया गया।
इधर इस मामले में जानना यह जरूरी होंगा कि नबी अंसारी 23 वर्ष कहां और कैसे रहा यह पुलिस ही पड़ताल कर सकती है। नबी अंसारी शादीशुदा है तथा उसके एक पुत्री भी थी, जिसे उसे भी शादी उसके घर वालों के द्वारा कर दी गई है, तथा नबी अंसारी की पत्नी भी अपने पति को 23 वर्ष से इंतजार कर रही है।
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा की दोनों के दावेदार पिता में से किसका पुत्र है डीएनए टेस्ट जिसे मिलन होगा उसी को सौप जाएगा, अन्यथा दोनों का वह पुत्र हैं या नहीं जांच के बाद ही पता चल सकेंगा।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sarita Rani

    Location: Manjhiaon/Bardiha Sarita Rani is reporter at आपकी खबर News from Manjhiaon/Bardiha

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

    राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल