Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर खरौंधी थाना क्षेत्र के गटीयरवा टोला में थ्रेसर से धान कटवाने को लेकर रविवार को हुई मारपीट की घटना में माणिकचंद मेहता गंभीर रूप घायल हो गया, जबकि इस मारपीट की घटना में पत्नी, बेटी और बहु भी घायलहो गए।घायल मानिकचंद मेहता ने मामले को लेकर खरौंधी थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग किया है। घायल माणिकचंद मेहता को स्वजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। जहाँ डाक्टर ने इलाज के के बाद गंभीर रूप से घायल माणिकचंद मेहता को गढ़वा रेफर कर दिया गया।आवेदन में माणिकचंद मेहता ने बताया कि मैं अपने घर के पास थ्रेसर से धान कटवाने की तैयारी कर रहा था, तभी गांव के ही कमलेश मेहता, विकास मेहता, विजय मेहता, नंदलाल मेहता, राकेश मेहता, चंदेश मेहता, चंद्रदेव मेहता, शशि मेहता, राजेश साह व जयकुमार मेहता आ धमके तथा गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम मेरे खेत में धान क्यों कटवा रहे है, जब मैं बोला कि अगर आपका खेत है, तो आप अपना कागज दिखाइए इतना सुनते ही वे सभी आग बबूला हो गए और अपने हाथों में लिए टांगी व लाठी से मुझे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मुझे बचाने पहुंची मेरी पत्नी, बेटी और बहु को उपरोक्त लोगों ने पीटकर घायल कर दिया है।