Location: Garhwa
गढ़वा : झारखंड के बहुचर्चित टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीटेड ह्रदयानंद तिवारी ने रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर कर बांड भरा। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अब उन्हें हर निर्धारित तारीख पर कोर्ट में सशरीर हाजिरी देनी होगी।
गढ़वा निवासी तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने गढ़वा के सीए मुकेश मित्तल के माध्यम से निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की मुलाकात कराई थी। राम पर ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर से प्राप्त अवैध आय को मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है।
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम समेत कुल 13 आरोपी इस मामले में नामित हैं, जिनमें से आठ अभी जेल में हैं। ईडी द्वारा फरार ह्रदयानंद तिवारी की गिरफ्तारी के प्रयास के तहत गढ़वा में सार्वजनिक स्थलों पर उनके खिलाफ इश्तेहार भी चिपकाए गए थे। तिवारी ने झारखंड उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें दो सप्ताह के भीतर पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था।
सोमवार को सरेंडर के बाद ह्रदयानंद तिवारी ने कोर्ट में बांड भरते हुए यह अंडरटेकिंग दी कि वे हर निर्धारित तारीख पर सशरीर हाजिर रहेंगे।