Location: Garhwa
मझिआंव: सावन माह के इस पवित्र महीना में तीसरी सोमारी को भी श्रद्धालुओं के द्वारा जल यात्रा निकाली गईं।जो राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास के नेतृत्व में ब्लॉक के समिप स्थित शिव मंदिर परिसर से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु कोयल नदी से जल भरकर ऊंटरी रोड शिव संपत धाम शिव मंदिर में चढ़ाया गया। तथा पूजा अर्चना के बाद लोग पुन:वापसी शिव मंदिर से होकर यहां पूजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ
इस तरह मझिआंव के गोपालपुर शिव मंदिर ,नगर पंचायत के खजूरी शिव मंदिर एवं बरडीहा प्रखंड के श्रुगारी टोला,जतरों बंजारी के मारे गुरु मंदिर के शिवालय सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मझिआंव राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास ने बताया कि श्रावण माह में सोमारी दिन काफी शुभ दिन माना गया है ,इस दिन भगवान भोले शंकर को जल अर्पित करने से भगवान भोलेनाथ मनोवांक्षित मनोकामना पूर्ण करते हैं।इस दौरान हर -हर महादेव,भोले शंकर की जय सहित अन्य जयघोष से इलाका गुंजते रहा ।
इस दौरान युवा समाज सेवी मारुति नंदन सोनी ,सचिदानंद सिंह,मथुरा प्रसाद सहित काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालू उपस्थित थे।